Home / Academics / Faculty / Faculty of Humanities and Social Sciences / Department of Hindi
Prof. N.K. Bishnoi
Chairperson
narenbishnoi[at]gjust[dot]org
01662-263174
Welcome to Department of Hindi
Welcome to Department of Hindi
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,हिसार का हिंदी विभाग,भाषा की उन्नति एवं विकास के लिए कृतबद्ध है। यह विभाग हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार में निरंतर गतिमान है। वर्ष 2019 से स्नातकोत्तर हिंदी की कक्षाओं से प्रारंभ हुए इस विभाग ने उतरोत्तर विस्तार करते हुए वर्ष 2021 में पीएच.डी.विभाग स्थापित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ष विभाग में स्नातकोत्तर की 40+5 सीटें सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में हिंदी से इतर स्नातक स्तर के अन्य विषयों में भी हिंदी को वैकल्पिक आधार पर क्रेडिट कोर्स के रूप में अध्ययन की सुविधा यह विभाग प्रदान कर रहा है। स्नातकोत्तर हिंदी का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के अनुसार निर्धारित किया गया है। यहां विश्वविद्यालयी शैक्षिक वातावरण में साहित्यिक दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को शोध के अवसर भी प्रदान करवाए जा रहे हैं।अनेकानेक पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध है। ताकि विद्यार्थी अध्ययन की दिशा में नए प्रतिमान स्थापित कर सकें। विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा विभिन्न पाठ्यचर्चा, संगोष्ठी, काव्य गोष्ठी, साहित्यिक गोष्ठी, सम्मेलन एवं भाषा कार्यशाला का आयोजन अधिगम को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। ज्ञान-विज्ञान की शाखाओं के साथ भाषा का ज्ञान विद्यार्थियों को संवेदनात्मक, रचनात्मक, आलोचनात्मक और विवेकशील बना सके, इसी के दृष्टिगत यह विभाग हिंदी भाषा की प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर है।